Latest News

Sunday, 9 August 2015

HTML मे image केसे अपलोड करते है॰




हैलो दोस्तो कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज मे आप लोगो का स्वागत है॰आज मे आप लोगो के लाया हु की जब हम वैबसाइट या वेब पेज बनाते है तो हम ने क्यी सारी वैबसाइट मे दिखा है की वैबसाइट पर क्यी सारी इमेज दिखाई देती है तो दोस्तो हम लोगो को मन मे होता है की ये सारी इमेज वैबसाइट पर आती केसे है॰


आज मै आप को समजाता हु की लोग अपनी वैबसाइट पर इमेज को क्यो अपलोड करते है॰ दोस्तो जब हम लोग अछि ओर सबसे जियादा बेस्ट वैबसाइट बनाते है तब हम लोगो को कई सारे एनिमेशन, इमेज,विदगेट ये सब एड़ करना पड़ता है जब आप लोग प्रोपर इमेज को अपलोड करते है॰ तब आपकी बनाई वैबसाइट ओर टेंप्लेट बेस्ट दिखाई देती है॰ कम्प्युटर की दुनिया मे इमेज एक ऐसी चीज़ है जो हमारे साथ हर व्क़त काम आती है॰


अब जीदा समय न लेते हुये मै बताता हु की एक वेब पेज मे हम लोग केसे इमेज को अपलोड कर सकते है॰


स्टेप 1 : आप लोग सबसे पहले notepad को खोल कर रखे॰



स्टेप 2 : अब आप लोग नीचे दिये गए कोड़ को कॉपी कर के notepad मे पेस्ट कर
<html>
      <head>
            <title>Demo Image</title>
      </head>
      <body>
            <center>
                  <img src = "demo.jpg" width="500px" height="500px" color="black"/>
            </center>   
      </body>
</html>



स्टेप 3 : अब आप लोग ये नोटपेड की फ़ाइल को सेव कर दो ओर सेव करने के लिए आप लोग मेरी नीचे दी गयी पोस्ट को जरूर पढे॰


स्टेप 4 : दोस्तो अब सेव की गयी फ़ाइल को अपने ब्राउज़रमे खोले ओर देखेंगे तो आप के सामने एक image नजर आए गी॰ नीचे स्क्रीन शॉट जरूर देखे॰





 तो दोस्तो आज हम लोगो ने सीखा की एचटीएमएल का उपयोग कर के हम लोग केसे image को अपलोड करते है अपने ब्लॉग मे ओर साइट मे॰

दोस्तो आप लोगो को मेरी सभी पोस्ट पसंद आती है तो मुजे मेल करे शेर करे अपने दोस्तो के साथ ओर कुछ कमेंट भी जरूर दे ताकि मुजे पता चले की आप लोगो को किस तरह का नॉलेज चाहिए॰
दोस्तो ओर एक बात अगर आप लोगो को कम्प्युटर का कोई भी प्रोब्लेम हो तो मुजे मेल करे या मेरे ब्लॉग पे दिये गए chat बॉक्स मे जरूर लिखे॰

धन्यवाद॰


Wednesday, 5 August 2015

Screen Shot केसे लिया जाता है॰


कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज मे आप लोगो का स्वागत है॰ आज मे आप लोगो के लिए लाया हु डेस्कटॉप स्क्रीन शॉट केसे लिए जाता है आज मे आप को 2 मेथड सिखाऊँगा जिस मे पहली मेथड मे हम सीखें गे के केसे बिना सॉफ्टवेर उपयोग किए हम अपने कम्प्युटर का स्क्रीन शॉट ले सकते है॰ दूसरी मेथड मे आप लोगो को 2 सॉफ्टवेर दूंगा जिस से आप सिर्फ एक की प्रैस करके अपने कम्प्युटर का स्क्रीन शॉट ले सकेंगै॰


दोस्तो दोनों मेथड मे से कोनसी मेथड अछि है ?
दोस्तो दोनों मेथड मे दूसरी वाली मेथड अछि है क्यू की पहली मेथड मे आप को सिर्फ स्क्रीन शॉट ही मिलता है साथ मे उसका एडिटिंग नही मिलता है जैसे की फोटो का कलर change करना ओर cut करना ऐसी सर्विस पहेली मेथड मे नही है दूसरी मेथड मे हम लोग सॉफ्टवेर का उपयोग करते है इसलिए हम साथ मे उसकी सर्विस भी उपयोग करने को मिलती है दोस्तो इसलिए मुजे दूसरी मेथड अछि लगती है॰

मेथड  1
दोस्तो पहली मेथड मे आप लोगो को जिस स्क्रीन का शॉट लेना हो या capture लेना हो व्हा पर जाए जैसे की मुजे अपने ब्लॉग का स्क्रीन शॉट लेना है तो मे मेरे कम्प्युटर मे ब्लॉग open कर के व्हा पर जाऊंगा उस के बाद अब मुजे कीबोर्ड मे से print screen sysrq वाली की को एक बार प्रैस करना है॰

अब मुजे अपने कम्प्युटर मे से paint को open करना है जो एक सॉफ्टवेर है॰ उसे खोल कर हम को सिर्फ ctrl+v को कीबोर्ड मे से प्रैस करना है दोस्तो प्रैस करते ही आप के सामने आप को जिस स्क्रीन का शॉट लेना था वो दिखाई देखा नीचे मेरा स्क्रीन शॉट देखे अब उसके बाद आप लोगो को उस स्क्रीन शॉट को ॰jpg फ़ारमैट मे सेव करना है॰ सेव होजाने के बाद आप का स्क्रीन शॉट तैयार है॰ अगर आप के पास सॉफ्टवेर न हो तो आप स्क्रीन शॉट लेने के लिए इस मेथड का उपयोग कर सकते हो॰

मेथड  2
दोस्तो आप लोगो को मे 2 सॉफ्टवेर देता हु जो की बिल कुल फ्री वर्शन मे है मेरे द्वारा दी गयी लिंक पे क्लिक करके आप लोग उसको डौन्लोड कर सकते हो वो भी फ्री मे॰

सॉफ्टवेर 1



सॉफ्टवेर 2


दोस्तो दोनों सॉफ्टवेर डौन्लोड कर लीजिये उसके बाद अपने कम्प्युटर मे उसको इन्स्टाल कर दीजिये॰
सॉफ्टवेर 1 का नाम है aviscreen_portable उस का स्क्रीन शॉट नीचे देख सकते हो॰



इस सॉफ्टवेर से आप दो कम कर सकते हो स्क्रीन शॉट लेना ओर स्क्रीन विडियो भी लेना॰केसे आए जानते है॰
दोस्तो इस सॉफ्टवेर मे आप लोगो को capture area ऐसा दिखाई देगा है उनका मतलब है की हम लोगो को अपने कम्प्युटर का कितने एरिया का स्क्रीन शॉट लेना है वो हम यहा से सेट कर सकते है॰
आप लोग फुल्ल स्क्रीन मे भी स्क्रीन शॉट ले सकते हो या half स्क्रीन शॉट भी ले सकते हो वो सेटटिंग आप लोग capture area मे कर सकते हो॰
दोस्तो उसके बाद आता shortcut इस मे आप जिस की को प्रैस करने से स्क्रेन शॉट लिया जाता है वो हम इस मे सेटटिंग कर सकते है आप जिस की प्रैस कर के स्क्रीन शॉट लेना चाहे वो की यहा पे जाके सेट कर सकते है॰
उस के बाद आता है विडियो उस मे आप विडियो शॉट ले सकते है उसका सेटटिंग आप व्हा से कर सकते है॰
उस के बाद आता है picture इस मे आप जो स्क्रीन शॉट लेते हो वो स्क्रीन शॉट आप को किस formate मे चाहिए वो सेटटिंग कर सकते हो॰
उस के बाद आता है folder उस मे आप लगो आप का लिया गया स्क्रीन शॉट किस फोंल्डर मे गया है वो व्हा से आप लोग देख सकते हो॰


सॉफ्टवेर 2 का नामे है faststone Capture इस सॉफ्टवेर का स्क्रीन शॉट नीचे दिखो॰



ये सॉफ्टवेर एक दम simple है इस मे capture window , capture active window , फुल्ल स्क्रीन window ऐसे बटन दिये गए है उन पर क्लिक करते ही आप के कम्प्युटर का स्क्रीन शॉट आ जाता है॰
तो दोस्तो आज मे ने बताया की केसे लेते है हम अपनी स्क्रीन का शॉट अगर आप लोगो को मेरी ये पोस्ट अछि लगी हो या आप को कोई प्रोब्लेम हो तो मुजे मेल या कमेंट कर सकते है ओर ये पोस्ट को अपने फ्रेंड के साथ शेर करना मत भूले ताकि ये जानकारी सभी को मिलती रहे॰ धन्यवाद


फेस्बूक का पेज लाइक करे  

 https://www.facebook.com/pages/कंप्यूटर-हिंदी-नॉलेज/454330788076430


गूगल+ को फॉलो करे  


यूट्यूब चैनल सबस्क्रायब करे 




Tuesday, 4 August 2015

Photoshop मे transparency image केसे बनाते है॰


कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज मे आप लोगो का स्वागत है॰ दोस्तो आज मे आप लोगो के लिए लेकर आया हु फॉटोशॉप मे transparency image केसे बनाते है॰ दोस्तो आप लोग फॉटोशॉप सॉफ्टवेरको जानते होंगे॰
फॉटोशॉप फोटो एडिटिंग के लिए उपयोग मे लिया जाता है॰ इस मे आप सब कुछ कर सकते है जो आप करना चाहे॰ फॉटोशॉप के बारे मे जियादा जानकारी नही दूंगा आप सभी लोग उस सॉफ्टवेर के जानते ही हो॰ चलो जानते आजकी पोस्ट के बारे मे तो दोस्तो पहले जानते है॰
Transparency image केसी होती है ओर उनका उपयोग किया है॰
Transparency को नीचे दिये गए स्कीन शॉट मे देखे॰



दोस्तो अब हम लोग जानते है की लोग transparency image का उपयोग क्यू ओर केसे करते है॰
Transparency image का मतलब है की फोटो का बैक्ग्राउण्ड होता है उस मे आप लोगो ने देखा होगा कोई न कोई तो कलर होता ही है॰ दोस्तो मे वो कलर को रिमूव कर दु तो जो फोटो बनेगी उसको हम लोग transparency image कहेंगै॰ दोस्तो अब हम उसका उपयोग किस मे करते है उसके बारे मे जानकारी दूंगा॰ दोस्तो transparency को जब हम लोग किसी भी फोटो के ऊपर एड़ करते है तब वो दिखाई नही देती ओर invisible हो जाती ये बात मुजे पता है आप लोगो को समज मे नही आई होगी॰

दोस्तो जब मेरी आप आगे की पोस्ट पढ़ो गे आप को सब समज मे आ जाएगा॰ दोस्तो अगर आप को किसी फोटो के ऊपर फोटो एड़ करनी हो तो जो फोटो एड़ करनी है उसको transparency बनाना पड़ेगा॰

कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज का जो लोगो है header मे है वो एक transparency image ही है आप देख सकते हो की जो हैडर का कलर वो है उसके ऊपर लोगो अपलोड किया है transparency है इस लिए वो लोगो ही दिखाई दे रहा है उसका background transparency है इस लिए invisible हो गया है॰ तो देखेई मेरा लोगो केसे मेरे ब्लॉग को हाइलाइट कर रहा है॰

Transparency फोटो बनाने के स्टेप नीचे दिये गए है॰

स्टेप 1 : दोस्तो अपने फॉटोशॉप सॉफ्टवेर को खोलिए॰



स्टेप 2 : अब आप लोगो नीचे दिये गए स्टेप को करे ओर स्क्रीन शॉट को पहले देख ले॰



      (a)file पे क्लिक करे॰
      (b)॰ open पे क्ल्किक करे ओर अपने कम्प्युटर मे फोटो को सिलैक्ट कर के फॉटोशॉप मे खोले॰

स्टेप 3 : अब आप लोगो नीचे दिये गए स्टेप को करे ओर स्क्रीन शॉट को पहले देख ले॰



      aEraser टूल पे क्लिक करे उसके बाद राइट क्ल्कि करे॰
      b॰ राइट क्ल्कि के बाद आप magic eraser टूल को सिलैक्ट कीजिये॰

स्टेप 4 : अब आप लोग फोटो पर जाए ओर जो white background दिख रहा है व्हा पे क्लिक करे॰



White कलर जिस जगह पर दिखे उस पर क्लिक कर के white कलर रिमूव करे॰

स्टेप 5 : अब दोस्तो आप की transparency फोटो तैयार है जो नीचे दिखाई गए स्क्रीन शॉट मै है॰



स्टेप 6 : अब आप लोगो को फोटो को सेव करनी है तो अब आप लोगो नीचे दिये गए स्टेप को करे ओर स्क्रीन शॉट को पहले देख ले॰




      afile पर क्लिक करे उसके बाद सेव पर क्लिक करे॰ ओर फ़ाइल को अपने कम्प्युटर सेव कर ले दोस्तो एक बात का धियान रखे फोटो के अलग अलग एक्सटैन्शन होते है ॰jpg ,bmp ऐसी होती है ॰याद रखे जब भी file को save करे नीचे दिये गए स्क्रीन को देख कर फोटो को ॰png एक्सटैन्शन मे सेव कीजिये॰
दोस्तो सेव कर ने के बाद एक बॉक्स खुलेगा जिस मे आप लोग None सिलैक्ट कर देना॰
दोस्तो जो आप ने फोटो को बनाया है वो अपने कम्प्युटर मे है उस फोटो को खोल कर देखे नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाई दे रही है ऐसे फोटो आप को देख ने को मिलेगी॰




तो दोस्तो आप ने अब transparency फोटो केसे बनाते है वो सीख लिया है॰ दोस्तो अगर आप को कोई प्रोब्लेम हो तो मुजे कमेंट कर सकते है॰ दोस्तो अगर आप लोगो को मेरी ये दी गयी जानकारी अछि लगी हो तो आप लोग अपने फ्रेंड के साथ शेर करना न भूले ओर लाइक करना न भूले धन्यवाद॰

दोस्तो अगर आप लोगो को मेरा ब्लॉग पसंद आए तो गूगल + , facebook , ओर youtube को नीचे दी गयी लिंक पे क्लिक कर के जॉइन करना न भूले॰


फेस्बूक का पेज लाइक करे  

 https://www.facebook.com/pages/कंप्यूटर-हिंदी-नॉलेज/454330788076430


गूगल+ को फॉलो करे  


यूट्यूब चैनल सबस्क्रायब करे 







Saturday, 1 August 2015

माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज 10 के features के बारे मे जानकारी॰



कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज मे आप लोगो का स्वागत है॰ जी हा दोस्तो सबसे पहले मैंने अगली पोस्ट मे बताया की केसे विंडोज 10 कब लॉंच किया गया इस पोस्ट को पढ़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे॰

अब आज मे आप को जानकारी दूंगा विंडोज 10 के features के बारे मे॰

Microsoft Windows 10 Launch हो गया॰

दोस्तो जैसे विंडोज 10 कब लॉंच हुआ केसे upgrade करे वो सभी बाते जानना जितना जरूरी है उतना ही जानना जरूरी है उनके features के बारे मे अगर आप लोगो को पता ही नही चलेगा की विंडोज 10 मे किया है केसे वर्क करता है तो आप लोग ठीक से विंडोज 10 को चला नही पाएंगै आज की पोस्ट मे इसलिए लेकर आया की हु आप लोग विंडोज 10 के बारे मे थोड़ा सा यहा से जान ले ताकि विंडोज 10 चलाने मे आप लोगो को ओर कोई दिकत न हो॰
दोस्तो अब विंडोज 10 1 year के लिए फ्री मे मिल रहा है॰ विंडोज 10 के features नीचे दिये गए है॰

दोस्तो विंडोज 10 का पहेला features लॉगिन सिस्टम के बारे मे ये एक बेहतरीन features है ये features मे जो admin होता है वो अपने फिंगर या फ़ेस से डाइरैक्ट लॉगिन कर सकता है विंडोज 7 ओर विंडोज 8 मे हम लोगो को administrator लॉगिन करने के लिए पासवर्ड डालना पड़ता था यहा पर आप को इस feature को उसे कर सकते हो इस feature मे आप लोगो का कम्प्युटर या लैपटाप इस सिस्टम को compatible होना चाहिए॰ ओर दोस्तो इस सिस्टम को बोलते है biometric सिस्टम॰


दोस्तो विंडोज 10 का दूसरा features है॰ की विंडोज 10 सभी डिवाइस मे रन करेगा नही समज मे आया होगा आप को दोस्तो इस feature मे विंडोज 10 को एक ऐसा मोड़े या देगीने किया है वो सभी डिवाइस मे चलेगा चाहे वो कम्प्युटर हो या लैपटाप हो या फिर टैब्लेट हो॰ ये माइक्रोसॉफ़्ट का न्यू features है जो आप लोग आसानी से उपयोग कर सकेंगे॰


दोस्तो विंडोज 10 का तीसरा feature है॰ की विंडोज 8 मे आप लोगो ने स्टार्ट मेनू उपयोग करने के लिए नही मिला था कई लोगो को काफी परेशानी हुयी क्यू की जो लोग विंडोज 7 को उपयोग करते थे वो लोग विंडोज 8 मे स्टार्ट मेनू नही यूस कर पाये॰ तो जब विंडोज 10 आया उस मे फिर से कंपनी ने इस feature को एड़ कर दिया तो ये भी अच्छा feature है॰


दोस्तो विंडोज 10 चौथा feature है॰ multi tasking operation दोस्तो आए जानते इस feature के बारे मे ये एक बहेतरीन feature है जब हम लोग multi विंडोज मे डेस्कटॉप पे वर्क कर रहे होते है तब हम लोगो को वर्क के बीच मे मौजे कोई दूसरी विंडोज ओपेन करने की जरूरत पड़ी तो इस के लिए एक feature एड़ किया वो है view बटन ये एक ऐसा बटन है॰ जिस से आप लोगो ने जो multi विंडोज बनाए है उसको जल्दी से एक्सैस कर सकेंगे॰


दोस्तो विंडोज 10 का पाँच व feature है मुजे ये features सब से अच्छा लगता है क्यू की इस मे हम लोगो विंडोज स्टोर से जो एप्लिकेशन को डौन्लोड कर ते है वो एप्लिकेशन हम लोग पीसी मे भी एक्सैस कर सकते है इस के लिए आप लोगो को विंडोज 10 को इन्स्टाल करना पड़ेगा॰ ये features मे जो लोग विंडोज एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे है उनके लिए काफी मजेदार है॰


दोस्तो विंडोज 10 का छठा feature है इस मे आप लोगो के पास लैपटाप ओ या पीसी हो या कोई टबलेट हो आप लोग इन के बीच मे आसानी से connectivity कर सकते है॰


तो मेरे प्यारे दोस्तो आज हम ने जाना की विंडोज 10 के features केसे है अब आप लोग भी अपने कम्प्युटर मे विंडोज 10 इन्स्टाल कीजिये दोस्तो अगर आप लोगो को आजी मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो या आप को पसंद आई हो तो उसको लाइक , शेर ओर कमेंट करना मत भूले दोस्तो आप लोगो मेरे सभी पोस्ट पे कमेंट करे ताकि मुजे पता चले की आप को मेरी दी गयी जानकारी केसी लगती है॰
मुजसे फेस्बूक , यूट्यूब , जीमेल , गूगल+ मे जुडने के लिए आप को नीचे दी गयी लिंक पर क्ल्किक कर के रेकुएस्ट भेजनी है कृपा कर के आप लोग मुजसे जुड़े॰

धन्यवाद॰


फेस्बूक का पेज लाइक करे  

 https://www.facebook.com/pages/कंप्यूटर-हिंदी-नॉलेज/454330788076430


गूगल+ को फॉलो करे  


यूट्यूब चैनल सबस्क्रायब करे