Latest News

Saturday, 26 March 2016

जानिए ग्राफिक्स कार्ड के बारे मे जिसको आप नही जानते होंगे


आज हम आप लोगो के लिए लेकर आए है ग्राफिक्स कार्ड के बारे मे कुछ ऐसी जानकारी जो आपने कही पढ़ी नही होगी । आज हम ग्राफिक्स कार्ड क्या है । हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड किस कंपनी का है । हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड पूरी तरह से वर्क कर रहा है की नही कर रहा है ओर हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड के जो ड्राईवर है वो इन्स्टाल है की नही है ओर अगर पहले से ही ड्राईवर इन्स्टाल  है तो वो अपडेट है की नही है । ये सभी टॉपिक पे हम आज जानकारी प्रदान करेंगे ।


ग्राफिक्स कार्ड किसे कहते है ।

आप जो ऊपर फोटो देख रहे है वो एक ग्राफिक्स कार्ड की है । ग्राफिक्स कार्ड का मतलब होता है । ग्राफिक्स कार्ड का पूरा नाम है ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट । ओर उसका ओर एक नाम है visual प्रोसेसिंग यूनिट । ग्राफिक्स कार्ड हमारे कम्प्युटर ओर लैपटाप मे जो भी ग्राफिक्स डिस्प्ले होती है वो ठीक तरह से पूरी क्लियर दिखाई दे इसलिए ग्राफिक्स कार्ड होना जरूरी है । आप के कम्प्युटर या लैपटाप के लिए जो भी मार्केट मे बड़ी बड़ी गेम आ रही है 4 जीबी , 5 जीबी , 10 जीबी इन सभी गेम को चलाने के लिए आप को ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पद जाती है ।

हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड  है की नही है वो कैसे चेक करे ओर अगर है तो उसका नाम क्या है ओर वो कोन सी कंपनी का है वो केसे मालुम करे ।
नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करके आप लोग जन सकते है की आपके कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड है की नही है

स्टेप 1 : सबसे पहले my computer पे right क्लिक कीजये ओर properties पर क्लिक कर दे । नीचे दिया गया स्क्रीन शॉट जरूर देखे ।



स्टेप 2 : अब आप लोगो को नीचे जो स्क्रीन शॉट दिख रहा है वैसा दिखाई देगा । अब उस मे से आप लोगो को Device Manager को सिलैक्ट करना है ।



स्टेप 3 : अब उसके बाद आप लोगो device manager का जो विंडो है वो खुल जाएगा उसमे से आप लोगो को display adpter पे क्लिक करना है । आए नीचे देखिये स्क्रीन शॉट । उस मे जो दूसरा नंबर पे जो नाम है वो आपके ग्राफिक्स कार्ड का नाम है ।


अब आप जान  गए है की ग्राफिक्स कार्ड कहा है ओर इस का नाम क्या है । 

अब जानते है ग्राफिक्स कार्ड मार्केट मे कोन सी कंपनी के मिल रहे है ।
IBM , Koutech , Matrox graphics , Maximus , Nvidia  , SoundBlaster , Sparkle , Voyetra  ये सभी कंपनी है जो मार्केट मे ग्राफिक्स कार्ड ओर विडियो कार्ड को बना कर सेल कर रही है ।

ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग क्या है ।
ग्राफिक्स कार्ड का ज्यादा उपयोग गेम खेलने के लिए किया जाता है । हमारे पास बड़ी गेम हो जिस मे rendring , ग्राफिक्स इफैक्ट , 3d इफैक्ट ऐसे कई feature को चलाने के लिए हम ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग करते है ।

No comments:

Post a Comment