Latest News

Monday, 23 November 2015

TP-LINK Router को केसे Reboot करे ?


कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज मै आप लोगो का स्वागत है॰ दोस्तो आज मै आप लोगो के लिए कुछ न्यि जानकारी ले कर आया हु ॰ दोस्तो इंटरनेट का उपयोग हम सभी लोग करते है॰ उसके लिए हम अपने घरो मै वाईफाई लगवाते है दोस्तो किया आप लोग जानते हो की वाईफाई को पूरे घर मै चलाने के लिए जो डिवाइस का हम लोग उपयोग करते है उस डिवाइस का नाम है Router॰ दोस्तो आप लोगो जानते होंगे की वैसे कई कंपनी के router मार्केट मे मिलते है॰ बूट मुजे जो सबसे जियादा अच्छा लगता है उसका नाम है “TP-LINK ROUTER” दोस्तो router के बारे मै जानकारी जियादा नही दूंगा क्यू की आप सभी लोगो को राउटर के बारे मै पता ही होगा ऐसा मेरा मान न है॰

दोस्तो अब डाइरैक्ट जानकारी पे आते है आप मै आप लोगो को जानकारी दूंगा की जब हमारा वाईफाई या इंटरनेट स्लो चलने लगता है तो हम लोगो को किया करना चाहिए॰ वैसे तो दोस्तो इंटरनेट स्लो होने के कई कारण हो सकते है बूट जब आप ने घरो मै वाईफाई लगवाया है तो सबसे पहले अपने राउटर को reboot करना चाहिए॰

दोस्तो आप के पास TP-LINK ROUTER होना जरूरी है क्यू की मै यहा पर केवल इस कंपनी के राउटर को केसे reboot करना है वो जानकारी दूंगा॰

दोस्तो reboot करने का फाइदा किया है॰
दोस्तो जब हमारा नेट स्लो हो जाता है ओर कोई खराबी आजती है तभी हम अपने राउटर को rebbot करके अपने नेट ओर आ रहे सभी प्रोब्लेम को सॉल्वे कर सकते है॰ तो आए दोस्तो जूम लोग जानते है की केसे अपने घर के वाईफाई राउटर को reboot करे॰



स्टेप 1 : अपने कम्प्युटर मै कोई भी ब्राउज़र हो क्रोम हो या मोज़िला हो या ओर कोई भी हो उसको खोल कर रखे॰ नीचे दी गए स्क्रीन शॉट को जरूर देखे॰



स्टेप 2 : अब आप लोग ब्राउज़र के URL मे टाइप करे http://192.168.0.1/  ओर enter की प्रैस करे अब नीचे दिया गया स्क्रीन शॉट जैसा आप को अपने ब्राउज़र मे दिखाई देगा॰



स्टेप 3 : दोस्तो अब आप लोगो को username ओर password एंटर करना पड़ेगा जब आप यूसर्नेम ओर पासवर्ड एंटर कर दोगे तब जाकर आप लोग tp- link राउटर के dashboard फनेल पर लॉगिन हो जाओ गे॰ आप लोगो को मन मे सवाल होता होगा की username ओर पासवर्ड का पता केसे एंटर करे हमारे पास तो उसका username ओर पासवर्ड नही है तो दोस्तो इसका सोल्यूशंस मे कर देता हु॰

दोस्तो हमारा राउटर का default यूसर्नेम ओर पासवर्ड admin होता है ॰ मतलब नही समजे होगे username ओर password मे admin टाइप कर के enter प्रैस कर दो॰ नीचे स्क्रीन शॉट जरूर देखे॰




स्टेप 4 : अब आप के सामने tp-link राउटर का दशबोर्ड खुल जाएगा॰ नीचे दिये गए स्क्रीन शॉट को जरूर देखे॰



स्टेप 5 : अव left साइड मे आप लोगो को category दिखाई देगी उस कैटेगरी मे सिस्टम टूल को सिलैक्ट करो॰ उसके बाद उसके नीचे ओर भी कैटेगरी खुल जाएगी उस मे से आप reboot पर क्लिक कर दीजिये तो आप लोगो को नीचे दिये गए स्क्रीन को जरूर देखो॰



स्टेप 6 : अब आप लोगो को नीचे दिये गए स्क्रीन शॉट दिखाई देगा क्लिक कर ने के बाद॰



स्टेप 7 : अब आप लोगो reboot बटन पर क्लिक केआर दो थोड़ी देर के बाद process स्टार्ट हो जाएगी ओर 100% कंप्लीट होने के बाद आप लोगो का राउटर reboot हो जाएगा॰ ओर आप की सभी प्रोब्लेम सॉल्वे हो जाएगी॰



दोस्तो तो आज की मेरी पोस्ट आप लोगो को केसी लगी वो मुजे मेल करे या कमेंट करे॰ अगर आप लोगो को कोई भी प्रोब्लेम हो या मेरी पोस्ट समाज मे न आए तो मुजे मेल या कमेंट जरूर करे आप लोगो का मे solution कर दूंगा॰ आज की पोस्ट अपने फ़्रेंड्स के साथ जरूर शेर करे॰
धन्यवाद॰