कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज मै आप लोगो का स्वागत है॰
दोस्तो मै आज आप लोगो को ब्लॉगिंग के बारे मै नॉलेज
दूंगा॰आप लोगो को मन सवाल होगा की आखिर ये ब्लॉगिंग किया चीज़ है तो दोस्तो चलो
जानते है ब्लॉगर के बारे मै॰
ब्लॉगर एक गूगल वालो की सर्विस है जो हम लोगो को फ्री मै
वैबसाइट बनाने का मोका देती है॰
जब कोई कवि या लेखक को अपनी स्टोरी को ऑनलाइन लिखना होता है
तब ये ब्लॉगर उनके लिए काम आता है॰ दोस्तो ब्लॉगर की दुनिया मै लाखो ब्लॉग है जो
लोगो को कुछ सीखने की प्रेरणा देते है॰ कुछ ब्लॉगर ऐसे भी है जिनको सिर्फ लोगो की
हेल्प काना अच्छा लगता है॰ ओर कई ऐसे ब्लॉग है जो लोगो को कुछ देना चाहते है कुछ
सीखना चाहते है॰ब्लॉगर एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जिन से आप कुछ रूपिये भी कमा सकते हो॰
दोस्तो ब्लॉगिंग करना एकदम आसान है॰ बस आप लोगो क पास अच्छा सा इंटरनेट होना
चाहिए॰ दोस्तो ब्लॉगर स्टार्ट करने के लिए किया करना पड़ता है चलो जानते है उसके
बारे मै॰
ब्लॉगर मै अकाउंट बनाने ने के लिए किया करना पड़ता है॰
ब्लॉगर मै अकाउंट बनाने के लिए आप लोगो के पास एक जीमेल id होना
चाहिए ओर जो आप के पास जीमेल id न होतो आप लोग जीमेल॰कॉम मै
जाकर id बना ले॰ दोस्तो बस एक जीमेल id ओर आप बना सकते हो ब्लॉगर मै अकाउंट॰ब्लॉगर मै अकाउंट बनाने के लिए आप को
कोई चार्ज नही देना पड़ता है॰ ब्लॉगर के लिए एक रेस्पोन्सिव टेंप्लेट की जरूरत पड़ती
है क्यू की हमे एक वैबसाइट बनानी है तो दोस्तो वैबसाइट बनाने के लिए हम लोगो के
पास टेंप्लेट होना जरूरी है॰ ब्लॉगर की एक बेहतरीन दुनिया है जहा पर लोग बहुत ही
फ़ेमस हूवे है॰ आप लोग भी अछे ब्लॉगर बन सकते है जिनको ब्लॉगर के बारे मई बिलकुल
पता नही है वो लोग मेरे ब्लॉग को ओपें करे ओर मनु मै से ब्लॉगर पर क्लिक कर के सभी
जानकारी ले सकते है॰ दोस्तो ब्लॉगर मै आप के पास एचटीएमएल का बेसिक नॉलेज होना
जरूरी है क्यू की एचटीएमएल को ही सपोर्ट करता है ब्लॉगर॰ दोस्तो अगर आप को
एचटीएमएल के बारे जानकारी नही है ओर एचटीएमएल सीखना चाहते है तो आप लोग मेरी
एचटीएमएल की पोस्ट नीचे दी ज्ञी लिंक पर क्लिक कर के सीख सकते है॰
हिन्दी ब्लॉग बहुत सारे है ओर वो इन कैटेगरी मै बनाए गए है
जैसे की हॉबी , टेक्नालजी , रसोई , हेल्थ , विज्ञान , फिल्म , न्यूज़ , फोटोग्राफी ॰ तो दोस्तो ऐसे क्यी ब्लॉग ओर
ब्लॉगर है॰
ब्लॉगर मै अकाउंट बनाने के लिए किया करना पड़ता है आइए जाने
उसको स्टेप बी स्टेप॰
स्टेप 1 : सब से पहले यहा पर क्लिक करे blogger॰com
स्टेप 2 : फिर उसके बाद अपना जीमेल id ओर
पासवर्ड डाल कर अकाउंट को खोले
स्टेप 3 : अब आप लोग स्क्रीन शॉट मै देखे हम लोगो को एक
न्यू ब्लॉग पे क्लिक करना है॰
स्टेप 4 : अब आप के सामने एक बॉक्स खुलेगा जिन मै आप लोगो
को सभी डिटेल्स भरनी है॰
दोस्तो अगर आप लोगो को एक ब्लॉग बनाना है तो ब्लॉग का नामे
भी ऐसा सोचो जो इफेक्टिव हो॰
ओर शॉर्ट भी हो टाइटल मै हम को अदद करना है अपने ब्लॉग का
टाइटल जैसे की मै कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज एड़ करूंगा॰
फिर उसके बाद आप लोगो को एड्रैस डालना पड़ेगा दोस्तो अपने
ब्लॉग का नाम एंटर करना पड़ेगा॰
फॉर एक्जाम्पल मै http://computerhindiknowledge॰blogspot॰in को एड़ करूंगा आप लोग को जिस टाइप का ब्लॉग बनाना
है वो एड्रैस ऍड करे॰
अब उसके बाद टेंप्लेट को सिलैक्ट कर दो ओर क्रिएट आ ब्लॉग
पर क्लिक करे उसके बाद डाइरैक्ट आप का ब्लॉग बन जाएगा॰
आप ने जो एड्रैस एंटर किया होगा वो url बार
मै पासते कर के एंटर करो तो आप की साइट ओर ब्लॉग खुल जाएगा॰
दोस्तो मै आप लोगो ब्लॉगर के सारे टिप्स अँड टूटोरियल दूंगा
अगली पोस्ट मै॰
दोस्तो अगर मेरा ब्लॉग आप सभी को पसंद आए तो आप अपने फ्रेंड
के साथ शेर करे लाइक करे ओर आप को कोई प्रोब्लेम हो तो मौजे कमेंट कर सकते है ओर
मेल भी कर सकते है मै आप लोगो की हेल्प जरूर करूंगा ॰
धन्यवाद॰
फेस्बूक का पेज लाइक करे https://www.facebook.com/pages/कंप्यूटर-हिंदी-नॉलेज/454330788076430
गूगल+ को फॉलो करे https://plus.google.com/112296949523601156841
यूट्यूब चैनल सबस्क्रायब करे https://www.youtube.com/channel/UCRcnQo192jB5HyIcYnnR4Rw
Bahut achhi jankari vala blog hai
ReplyDeletethnks bro
ReplyDelete