Latest News

Tuesday, 28 July 2015

ब्लॉगर मै टेंप्लेट को केसे Install / Restore कर ते है?


कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज मै आप सभी लोगो का स्वागत है॰ कम्प्युटर हिन्दी नॉलेज आज आप लोगो के लिए लेकर आया है की ब्लॉगर मै टेंप्लेट को केसे इन्स्टाल कर सकते है॰ दोस्तो सब से पहले ब्लॉग मै अकाउंट केसे बनाते है यहा क्लिक कर के पढ़िये
उसके बाद अपने ब्लॉग का बैकप केसे ले वो यहा पे क्लिक कर के पढ़िये॰
ये दो पोस्ट को जानने के बाद आप लोग ये पोस्ट पढ़िये इस मै आप को ब्लॉगर मै टेंप्लेट केसे इन्स्टाल करते है वो जानने को मिलेगा॰ दोस्तो टेंप्लेट के बारे मै समजाता हु॰ टेंप्लेट वो चीज है जिनसे हम वैबसाइट बनाने मै उपयोग करते है॰ दोस्तो टेंप्लेट आप लोगी साइट या ब्लॉग का एक ऐसा पार्ट है जिनके बिना आप अधूरे है॰ दोस्तो मै ने आप सभी को अपने ब्लॉग मै ब्लॉगर टिप्स मै जो पोस्ट दी वो आप लोग ठीक से रीड करोगे ठीक से समजोगे ओर उसको करेंगे तो मौजे लगता है आप भी मेरी तरह एक अचे ब्लॉगर बन पाएंगै॰
दोस्तो चलो स्टेप बी स्टेप जानते है की केसे करे अपने ब्लॉग मै टेंप्लेट इन्स्टाल॰
दोस्तो 2 मेथड है टेंप्लेट इन्स्टाल कर ने की एक तो ब्लॉग मै inbuilt टेंप्लेट को आप लोग डौन्लोड कर सकते हो ओर दूसरी मेथड है नेट मै से डौन्लोड कर के टेंप्लेट को ब्लॉगर मै जाकर इन्स्टाल कर सकते है॰

स्टेप 1 : सबसे पहले आप लोग Blogger पर जाए॰

स्टेप 2 : अब आप लोग id ओर पासवर्ड एड़ कर के अपने अकाउंट को खोले॰


स्टेप 3 : अब आप लोग टेंप्लेट पै क्ल्कि कीजिये॰


स्टेप 4 : अब आप के सामने जो पेज खुलेगा उस मै राइट साइड मै लिखा होगा “BACKUP/RESTORE” नो समज मै आए तो मेरे स्क्रीन शॉट दिख॰ उस पर आप लोग क्लिक करे॰


स्टेप 5 : अब एक बॉक्स ओपें होगा जिस मै लिखा होगा सिलैक्ट फ़ाइल उस पर क्लिक करे ओर आप के पीसी मै जहा पर टेंप्लेट हो व्हा से सिलैक्ट कर के अपलोड बटन पर क्लिक करे॰
दोस्तो आप लोगो को नो समज मै आए तो आप स्क्रीन शॉट को देखिये॰
ये प्रोसीजर को कंप्लीट कर के आप व्यू ब्लॉग पे क्लिक करे ओर आप को अपने ब्लॉग मै टेंप्लेट दिखाई देगी॰



दोस्तो एक खास बात आप सभी को बोलूँगा की ये जो ब्लॉगर है वो केवल एचटीएमएल लैड्ग्वेज को सपोर्ट करता है॰ इसलिए जो टेंप्लेट बनाई गयी है वो एचटीएमएल लैड्ग्वेज मै ही होगी॰ नेट मै से किए गए टेंप्लेट डौन्लोड को जब अप्प लोग ओपें करोगे तो उसमे ॰XML फ़ाइल दी होगी वो फ़ाइल सिलैक्ट कर के आप को अपलोड कर नि है ओर कोई फ़ाइल जो एक्सट्रा हो उनको आप लोग मत अपलोड करना अगर आप लोगो ने ऐसा किया तो आप लोगो के ब्लॉग पर टेंप्लेट इन्स्टाल नही होगी॰ आप को सिर्फ इतना याद रखना है की ॰XML जिस मै लिखा वो लेनी है इन्स्टालेशन मै॰ फॉर एक्जाम्पल “कम्प्युटर॰xml” ऐसी फ़ाइल लेनी है अगर नो समज मै आए तो मौजे मेल कर सकते है॰


दूसरी मेथड
स्टेप 1 : सबसे पहले आप लोग bloggercom पर जाए॰
स्टेप 2 : अब आप लोग id ओर पासवर्ड एड़ कर के अपने अकाउंट को खोले॰
स्टेप 3 : अब आप लोग टेंप्लेट पै क्ल्कि कीजिये॰
दोस्तो 1 तो 3 प्रोसीजर दोनों मेथड मै समान है॰
दोस्तो टेंप्लेट पे क्लिक कर ने के बाद आप लोगो नीचे कई सारी रेडी टेंप्लेट दिखाई देगी इस सभी टेंप्लेट स्ततिक स्टाइल मे होगी आप को किया करना है कोई एक टेंप्लेट को सिलैक्ट करना है ओर सेव कर देना है बस यही करना है इस मेथड मे दोस्तो ये ब्लॉगर के द्वारा दी ज्ञ फ्री सर्विस है झ पर आप लोग ब्लॉगर मे से टेंप्लेट को चूज़ कर सकते हो॰ अगर आप लोगो को ये समज मे न आए तो नि चे दिये गए स्क्रीन शॉट को जरूर देखे॰



ब्लॉगर मे बैकप ली गयी फ़ाइल को restore करे?
दोस्तो सब से पहले आप लोग एक बात जान लो की जो टेंप्लेट को restore कर ने के लिए सबसे पहले आप लोगो को अपनी टेंप्लेट का बॅक उप लेना पड़ता है॰
दोस्तो ब्लॉगर मे backup केसे ले वो यहा पर क्लिक कर के पढ़िये
बैकप केसे लेना है वो सीख ने क बाद जो डौन्लोड की गयी फ़ाइल है वो इन्स्टाल करनी है॰ ओर दोस्तो आज ही बताया की ब्लॉगर मै टेंप्लेट को केसे install कर ते है॰
ओर एक बात दोस्तो आप जभी अपने ब्लॉग का वर्क पूरा करले उसका बैकप जरूर रखे ताकि अगर आप के ब्लॉग मै कुछ प्रोब्लेम आए तो वो प्रोब्लेम को ठीक करने के लिए हमारे द्वारा लिया गया ब्लॉगर बैकप फिर install कर सके तो है न दोस्तो मजे की बात install / Restore प्रोसीजर एक ही है॰


मेरे सभी दोस्तो को मेरी तरफ से धन्यवाद इस लिए यू की वो लोग मेरी साइट देखते है उन मे से कुछ सीख ते ओर कमेंट भी करते है ओर लाइक भी करते है तो दोस्तो आज की इस पोस्ट को अगर आप को पसंद आए तो मौजे मेल करे कमेंट करे लाइक करे ओर अपने फ्रेंड के साथ शेर करे॰



फेस्बूक का पेज लाइक करे  

 https://www.facebook.com/pages/कंप्यूटर-हिंदी-नॉलेज/454330788076430


गूगल+ को फॉलो करे  


यूट्यूब चैनल सबस्क्रायब करे 









1 comment: