Latest News

Thursday 23 April 2015

अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन मे कैसे ऐड करते है?


आप सभी चहते होंगे की हमारी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन मे दिखाई दे ताकि हमारी साइट  पे ट्रैफिक
बढ़ जाये तो कंप्यूटर हिंदी नॉलेज आपको इसका सलूशन दे रहा है जिसे आप फॉलो करके आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन मे ऐड कर सकते हो.

आप सभी लोग अपने ब्लॉग को  5 सर्च इंजन मे ऐड कर सकते है.
1. Google – www.google.com/addurl/?continue=/addurl

2. Yahoo! – http://search.yahoo.com/info/submit.html

3. Technorati - http://technorati.com/account/signup

4. Bing – http://www.bing.com/toolbox/submit-site-url

5. IceRocket – http://www.icerocket.com/

ऊपर दिए यूआरएल लिंक को आप ओपन कर के अपने ब्लॉग को सर्च इंजन ऐड कर दे जो मे ने लिंक दिया है वो सर्च इंजन की लिंक है जिस मे आपको अपने ब्लॉग को ऐड करना है.

जब आप ब्लॉग ऐड कर दो उसके बाद आपको ये देखना है की आप का ब्लॉग सर्च इंजन मे ऐड
हुआ  है की नही हुआ है तो निचे दी गयी प्रोसीजर को आप लोग फॉलो करो.


 पहले आप लोग सर्च इंजन मे जाकर अपने ब्लॉग का नाम लिख दो
फॉर एक्साम्प्ले : “http://www.yourblognamehere.com”).
उसके बाद आप सर्च पैर क्लिक करो आप के सामने जो रिजल्ट डिस्प्ले होगा उनमे ढेर सारी साइट के लिस्ट दिखाई देगा उस मे आप थिक से चेक करलो की आप की साइट का नाम दिखा रहा है की नही दिख
रहा है अगर आप की साइट या ब्लॉग का नाम सर्च इंजन की लिस्ट मे आ गया है तो आप समाज ले की आप का ब्लॉग या साइट सर्च इंजन की लिस्ट मे आ गया है.

हमारी इस पोस्ट को आप सभी लोग लाइक करो अगर आपको ये मेरी पोस्ट पसंद आई हो तो अपने फ्रेंड को मेरी साइट की लिंक दो और इस पोस्ट को शेयर करो.

नोट : अगर आप लोग को कोई भी प्रॉब्लम हो तो मुझे मेल कर सकते है या कमेंट भी कर सकते है.
थैंक्स.