Latest News

Saturday 26 March 2016

जानिए ग्राफिक्स कार्ड के बारे मे जिसको आप नही जानते होंगे


आज हम आप लोगो के लिए लेकर आए है ग्राफिक्स कार्ड के बारे मे कुछ ऐसी जानकारी जो आपने कही पढ़ी नही होगी । आज हम ग्राफिक्स कार्ड क्या है । हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड किस कंपनी का है । हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड पूरी तरह से वर्क कर रहा है की नही कर रहा है ओर हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड के जो ड्राईवर है वो इन्स्टाल है की नही है ओर अगर पहले से ही ड्राईवर इन्स्टाल  है तो वो अपडेट है की नही है । ये सभी टॉपिक पे हम आज जानकारी प्रदान करेंगे ।


ग्राफिक्स कार्ड किसे कहते है ।

आप जो ऊपर फोटो देख रहे है वो एक ग्राफिक्स कार्ड की है । ग्राफिक्स कार्ड का मतलब होता है । ग्राफिक्स कार्ड का पूरा नाम है ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट । ओर उसका ओर एक नाम है visual प्रोसेसिंग यूनिट । ग्राफिक्स कार्ड हमारे कम्प्युटर ओर लैपटाप मे जो भी ग्राफिक्स डिस्प्ले होती है वो ठीक तरह से पूरी क्लियर दिखाई दे इसलिए ग्राफिक्स कार्ड होना जरूरी है । आप के कम्प्युटर या लैपटाप के लिए जो भी मार्केट मे बड़ी बड़ी गेम आ रही है 4 जीबी , 5 जीबी , 10 जीबी इन सभी गेम को चलाने के लिए आप को ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पद जाती है ।

हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड  है की नही है वो कैसे चेक करे ओर अगर है तो उसका नाम क्या है ओर वो कोन सी कंपनी का है वो केसे मालुम करे ।
नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करके आप लोग जन सकते है की आपके कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड है की नही है

स्टेप 1 : सबसे पहले my computer पे right क्लिक कीजये ओर properties पर क्लिक कर दे । नीचे दिया गया स्क्रीन शॉट जरूर देखे ।



स्टेप 2 : अब आप लोगो को नीचे जो स्क्रीन शॉट दिख रहा है वैसा दिखाई देगा । अब उस मे से आप लोगो को Device Manager को सिलैक्ट करना है ।



स्टेप 3 : अब उसके बाद आप लोगो device manager का जो विंडो है वो खुल जाएगा उसमे से आप लोगो को display adpter पे क्लिक करना है । आए नीचे देखिये स्क्रीन शॉट । उस मे जो दूसरा नंबर पे जो नाम है वो आपके ग्राफिक्स कार्ड का नाम है ।


अब आप जान  गए है की ग्राफिक्स कार्ड कहा है ओर इस का नाम क्या है । 

अब जानते है ग्राफिक्स कार्ड मार्केट मे कोन सी कंपनी के मिल रहे है ।
IBM , Koutech , Matrox graphics , Maximus , Nvidia  , SoundBlaster , Sparkle , Voyetra  ये सभी कंपनी है जो मार्केट मे ग्राफिक्स कार्ड ओर विडियो कार्ड को बना कर सेल कर रही है ।

ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग क्या है ।
ग्राफिक्स कार्ड का ज्यादा उपयोग गेम खेलने के लिए किया जाता है । हमारे पास बड़ी गेम हो जिस मे rendring , ग्राफिक्स इफैक्ट , 3d इफैक्ट ऐसे कई feature को चलाने के लिए हम ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग करते है ।

Tuesday 22 March 2016

आपका चोरी या गुम हो गए फोन को ट्रेस करने की जरूरी टिप्स



आज के जमाने मे मोबाइल फोन सभी के पास है चाहे वो बचे हो या बड़े हो या कोई यंग स्टर हो लेकिन हर किसी को जटका लग सकता है जो उनका मोबाइल खी पे गुम हो जाए या फिर कोई चोरी कर ले आज हम उन लोगो के लिए अछि सी जानकारी लेकर आए है जिनसे आप सभी लोगो को बहुत जानकारी मिलेगी । आज की हमारी स्टोरी है की चोरी या गुम हुये मोबाइल ओर फोन का पता कहा से करे ओर केसे करे । आए जानते है ।

यहा भी पढे : TP-LINK ROUTER को केसे REBOOT करे ?

टिप्स 1 : सबसे पहले तो आप लोग google.co.in पर जाए । उसके बाद जो भी मेल id आप अपने मोबाइल मे उपयोग करते थे उस id से लॉगिन करे । जब आपने प्ले स्टोर से अप्प डौन्लोड करने के लिए जो भी प्ले स्टोर मे ईमेल id से लॉगिन किया था वो ईमेल id से लॉगिन करे ओर आप के फोन मे जीमेल नाम की app होगी वो किस ईमेल id से लॉगिन है वो id आप को लेना है ।

टिप्स 2 : अब आप लोग फिर से google.co.in पर आ जाए अब आप को गूगल मे टाइप करना है where is my phone उसके बाद आप लोगो को एंटर की प्रैस कर के सर्च करना है आप के सामने एक पेज  खुलेगा जिस मे मॅप दिखाई देगा ।

टिप्स 3 : अब आप के सामने जो भी मॅप खुलेगा उसमे आप लोगो के फोन की लोकेशन ट्रेस की जाएगी आप देख सकेंगे की आप का फोन कहा पर है ।

टिप्स 4 : अब आप लोगो को मॅप भी मिल गया आपके फोन की लोकेशन भी मिल गयी तो जहा  आप के फोन की लोकेशन मिल गयी है वहा पर जाए ओर उसी लोकेशन पर आप अपना मोबाइल खोज ना चालू कर दे ।

टिप्स 5 : अब मे ये टिप्स देने जा रहा हु वो मौजे बहुत पसंद है क्यू की अगर आप लोग अपने फोन को घर पर ही भूल गए है या फिर किसी जगह पर आप ने रख दिया है तो आप लोग रिंग भी कर सकते है । आप के मन मे सवाल होता होगा की आप रिंग कहा  से करे उसके लिए आपके पास 2 तरीके है एक तो आप अपने दूसरे फोन से रिंग या कॉल कर सकते है या फिर आप ने जो मॅप खोला है उस मे नीचे देखिये आप को ring ऐसा लिखा हुआ नजर आएगा उस पर क्लिक कर के आप लोग ring कर सकते है ।

टिप्स 6 : अब ये टिप्स आप लोगो को बहुत ही पसंद आएगी आप लोग को मोबाइल के अलावा उसके अंदर आपके जो महत्व के डाटा या फिर कोई फ़ाइल या फिर कोई पर्सनल बाते है उनके बारे मे जियादा टेंशन रहेता है तो आज वो टेंशन भी मे दूर कर देता हु । आप के है anroid device manager सर्विस है जहा  पर जा कर अपने फोन की सारी डिटेल्स ओर डाटा को डिलीट कर सकते हो । अगर आप anroid device manager को खोल न चाहते है तो यहा से क्लिक करे Anroid Device Manager

ये सभी टिप्स तभी काम करती है जब आपके फोन बेटरी हो ओर इंटरनेट कनैक्शन चालू हो ये सभी टिप्स का उपयोग तभी मुमकिन हो सकता है जब आप का फोन चालू हो । ओर एक बात ये सभी टिप्स केवल anroid फोन पे ही वर्क करेंगी । ओर एक बात अगर आप लोगो का फोन चोरी हो गया है तो जहा भी फोन को चालू किया जाएगा वहा की लोकेशन आप को मिल जाएगी ।

आज के हाइ टेक समय मे आप लोग किसी भी जगह पे हो कोई भी आप की लोकेशन को ट्रेस कर सकता है इस टेकनीक से हम अपना चोरी या गुम हुआ फोन को भी ढूंढ सकते है तो है न ये मजेदार जानकारी ऐसी ही जानकारी हम आपके लिए आगे भी लेकर आएंगे आप लोग हरोज हमारे दिये गए जानकारी को जरूर पढ़िये हम को खुशी होगी की आप हमारे दी गयी जानकारी से कुछ सीखते है वो भी फ्री मे ।

यहा भी पढे : SCREEN SHOT केसे लिया जाता है॰

                    ANDROID स्मार्टफोन को FAST करने के लिए कुछ टिप्स